भीलवाड़ा.प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई. वहीं प्रवासी मजदूरों के भीलवाड़ा पहुंचने पर संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस मामले में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है साथ ही जो सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लागातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जहां जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनको क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा जा रहा है.