राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम करने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदः भीलवाड़ा कलेक्टर - राजेंद्र भट्ट जिला कलेक्टर

भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला कलेक्टर ने काफी तैयारियां की हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने भीलवाड़ा के कलेक्टर से बातचीत की और जानने का प्रयास किया कि भीलवाड़ा में कोरोना फैलने से रोकने की क्या-क्या तैयारियां की गई हैं.

Bhilwara District Collector, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर से ईटीवी भारत की बातचीत

By

Published : May 27, 2020, 11:49 AM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई. वहीं प्रवासी मजदूरों के भीलवाड़ा पहुंचने पर संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस मामले में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है साथ ही जो सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर से ईटीवी भारत की बातचीत

भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लागातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जहां जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनको क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा जा रहा है.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में 3 महीने की बच्ची ने जीता कोरोना से जंग

जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारा पूरी कोशिश है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के जो भी नियम हैं उनका पालन किया जाए. जिला कलेक्टर ने कहा कि मैं खुद क्वॉरेंटाइन क्षेत्र देख कर आया हूं. इसके साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन क्षेत्र की व्यवस्था की है. जो भी ग्रामीण क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही हमने जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की वह प्रतिदिन होम आइसोलेशन क्षेत्र का दौरा कर संबंधित रिपोर्ट हमें सौंपेंगे. अब देखना यह होगा की जिला प्रशासन की सजगता के बाद भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म होती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details