राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनजीटी के आदेश पर कार्रवाई, कोठारी नदी क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण - Bhilwara latest news

भीलवाड़ा में एनजीटी के आदेश के बाद सोमवार को कोठारी नदी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया (Encroachment removed from Kothari river area) गया. नगर परिषद और नगर न्यास की ओर से पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में कार्रवाई की गई.

कोठारी नदी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया
कोठारी नदी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया

By

Published : Dec 19, 2022, 4:26 PM IST

भीलवाड़ा. एनजीटी के आदेश के बाद सोमवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर परिषद व नगर विकास न्यास ने शहर के पास (Encroachment removed from Kothari river area) से गुजरने वाली कोठारी नदी के दोनों सीमाओं से अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश (Action on NGT order) पर नगर विकास न्यास और नगर परिषद भीलवाड़ा ने आखिरकार शहर के पास गुजरने वाली कोठारी नदी वह इसके किनारों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आज कार्रवाई की है. अतिक्रमण हटाने के लिए आधा दर्जन जेसीबी कोठारी नदी क्षेत्र पर पंहुची. इस दौरान त्रिपाल और लकड़ियों से तैयार कई झोपड़ीयों पर प्रशासन का जेसीबी चला. कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गई. इस दौरान अधिकारियों ने विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

पढ़ें.Action Against Encroachment : कोटा में 200 करोड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण, विरोध में किया रास्ता जाम

नगर विकास न्यास की कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ता शहर के टाटा मोटर्स के पीछे कोठारी नदी पर निर्माणाधीन हाई लेवल ब्रिज के पास पंहुचा. जहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान तहसीलदार बेनी प्रसाद सरगरा, एक्शन जगदीश पलसानिया, रवि श्रीवास्तव, संदीप माथुर सहित नगर विकास न्यास व नगर परिषद सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

हाल ही में कलेक्टर ने किया था दौरा: पिछले सप्ताह जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने नगर परिषद और नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ ही शहर के पास गुजरने वाली कोठारी नदी क्षेत्र में दौरा किया था. इस दौरान नदी के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि न्यास और परिषद के अधिकारी कोठारी नदी का सीमा ज्ञान करवाकर तुरंत अतिक्रमण हटाएं. कलेक्टर के आदेश के बाद आज न्यास व परिषद के अधिकारियों ने क्षेत्र में कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details