राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः नवनिर्वाचित सरपंचों और अधिकारियों को पंचायत राज कार्यशैली का दिया प्रशिक्षण - आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

भीलवाड़ा की सुवाणा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों के लिए आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री और माण्डल विधायक रामलाल जाट ने सरपंचों को कार्यशैली का प्रशिक्षण दिया.

आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, Encouragement Workshop
नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए कार्यशैली का आयोजन

By

Published : Feb 9, 2021, 12:56 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की सुवाणा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों के लिए आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला अधिकारियों को पंचायत राज कार्यशैली का प्रशिक्षण देने के लिए भीलवाड़ा शहर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री और माण्डल विधायक रामलाल जाट ने सरपंचों को कार्यशैली का प्रशिक्षण दिया.

नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए कार्यशैली का आयोजन

इस दौरान गांव में विकास कार्य, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन के बारे में समझाया गया. कार्यशाला में सुवाणा प्रधान फूल कंवर चुंडावत, उप प्रधान श्याम लाल गुर्जर और पूर्व जिला परिषद सदस्य चन्दाव सिंह चुंडावत सहित सरपंचगण मौजूद रहे. पूर्व मंत्री और माण्डल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि इससे एक गांव के विकास में सरपंचों की भागीदारी बढ़ेगी और वह सभी को साथ लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे.

पढ़ेंः कांग्रेस ने निकायों में अपना बोर्ड बनाया, लेकिन ये जीत भाजपा को दिखाई नहीं देतीः महेश जोशी

वहीं, दूसरी तरफ बीडियो (BDO) सुवाणा अभिषेक शर्मा ने कहा कि सुवाणा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत राज कार्यशैली का प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया . इस कार्यशाला में 38 ग्राम पंचायत सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया है. कार्यशाला में सरपंचों से सही ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया है.

पढ़ेंःबोर्ड बैठक से पहले बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों की लगी क्लास, बैठक हंगामेदार रहने के आसार

जिससे वह हमेशा क्षेत्र के विकास में रहने रहेंगे और ग्राम सभा में ग्राम वासियों और वार्ड पंच का सहयोग लेकर कार्य करेंगे. वहीं, कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान 73 वे संविधान संशोधन, ग्राम सभा और वार्ड सभा, महिला सभा और पंचायती राज के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है. एक सवाल के जवाब में शर्मा ने यह कहा कि यदि कोई सरपंच कार्यशाला में नहीं आया है तो उसे कल होने वाली कार्यशाला में बुलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details