भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में राजनीतिक समीकरण बिठाने की जुगत में लगे हैं. भीलवाड़ा जिले में भी तीन चरणों में सरपंच और वार्ड पंच के पदों के चुनाव होंगे. पहले चरण में 17 जनवरी को जिले की 63 ग्राम पंचायत और दूसरे चरण में 22 जनवरी को 99 ग्राम पंचायत और तीसरे चरण में 29 जनवरी को 134 ग्राम पंचायत के सरपंच और वार्ड पंच के पदों के लिए मतदान होंगे.
भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट के मुताबिक जिले में पहले चरण में रायपुर पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायत, 230 वार्ड, मांडल पंचायत समिति के 19 ग्राम पंचायत और 229 वार्ड और बिजोलिया ग्राम पंचायत की 22 ग्राम पंचायत और 250 वार्ड के चुनाव के लिए 7 जनवरी को लोक सूचना जारी की जाएगी और 17 जनवरी को मतदान होगा.
वहीं दूसरे चरण में भीलवाड़ा जिले की चार पंचायत समितियों जहाजपुर, मांडलगढ़, सहाड़ा और करेड़ा में चुनाव होंगे. जहां जहाजपुर की 38 ग्राम पंचायत और 436 वार्ड, मांडलगढ़ की 29 ग्राम पंचायत और 305 वार्ड, सहाड़ा की 28 ग्राम पंचायत एवं 276 वार्ड और करेड़ा की 24 ग्राम पंचायत और 276 वार्ड में चुनाव के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी हो जाएगी. 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतदान होंगे.