भीलवाड़ा.पंचायत राज चुनाव को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने रियलिटी चेक किया. कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में पद स्थापित कर्मचारियों से चुनाव के बारे में जानकारी ली. रियलिटी चेक के दौरान कलेक्टर ने अपना नाम और पद नहीं बताते हुए आम नागरिक की तरह फोन किया.
बुधवार से शुरू हुए कंट्रोल रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने रियलिटी चेक किया. भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पंचायत राज चुनाव में आम नागरिकों द्वारा चुनाव के दौरान शिकायत, सूचना, जानकारी प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिस कंट्रोल रूम से जिले के समस्त नागरिक जानकारी ले सकते हैं. अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रेस से मुखातिब होते हुए चुनाव कंट्रोल रूम के बारे में बता रहे थे. उसी दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने राकेश कुमार को कहा, कि कंट्रोल रूम का फोन चालू है या नहीं.