राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: चुनाव कंट्रोल रूम का कलेक्टर ने किया रियलिटी चेक - जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट

भीलवाड़ा पंचायत चुनाव को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. आमजन कंट्रोल रूम से मतदान की हर जानकारी ले सकते हैं. कंट्रोल रूम में फोन कर जिला कलेक्टर ने रियलिटी चेक भी किया.

bhilwara news, election control room, भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा पंचायत चुनाव
कंट्रोल रूम का रियलिटी चेक

By

Published : Jan 8, 2020, 2:30 PM IST

भीलवाड़ा.पंचायत राज चुनाव को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने रियलिटी चेक किया. कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में पद स्थापित कर्मचारियों से चुनाव के बारे में जानकारी ली. रियलिटी चेक के दौरान कलेक्टर ने अपना नाम और पद नहीं बताते हुए आम नागरिक की तरह फोन किया.

कंट्रोल रूम का रियलिटी चेक

बुधवार से शुरू हुए कंट्रोल रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने रियलिटी चेक किया. भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पंचायत राज चुनाव में आम नागरिकों द्वारा चुनाव के दौरान शिकायत, सूचना, जानकारी प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिस कंट्रोल रूम से जिले के समस्त नागरिक जानकारी ले सकते हैं. अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रेस से मुखातिब होते हुए चुनाव कंट्रोल रूम के बारे में बता रहे थे. उसी दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने राकेश कुमार को कहा, कि कंट्रोल रूम का फोन चालू है या नहीं.

यह भी पढे़ं. गांवां री सरकार: भीलवाड़ा में बजा चुनावी बिगुल, बुधवार से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू

जिस पर जिला कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में आम नागरिक की तरह फोन लगाया. तब कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी ने उनका नाम पूछा. जिस पर जिला कलेक्टर ने कहा, कि मैं भीलवाड़ा जिले से बोल रहा हूं. चुनाव में प्रथम फेज में कितने बजे से कितने बजे तक मतदान होगा, यह जानकारी बताइए. जिला कलेक्टर ने कहा, कि जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details