राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, जेब से मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त

भीलावड़ा में अंडरब्रिज पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ओवर ब्रिज के पास बने नाले से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर महात्मा गांधी परिषद स्थित मोर्चरी में रखवाया.

भीलवाड़ा की खबर, elderly died
अधेड़ का शव

By

Published : Feb 29, 2020, 5:22 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के गायत्री आश्रम के पीछे स्थित अंडरब्रिज पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. सूचना पर जीआरपी और सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी परिषद स्थित मोर्चरी में रखवाया. घटना के चलते उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 10 मिनट तक रोका गया.

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

मामले में सुभाष नगर थाने के एएसआई कान सिंह ने बताया कि थाने पर गायत्री आश्रम के पीछे ओवरब्रिज पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर अधेड़ केशव के शव को ओवर ब्रिज के पास बने नाले से बाहर निकाला गया.

पढ़ें:भीलवाड़ाः हाईवे के किनारे चल रहा 'जर्जर विद्यालय', मौत के साए में पढ़ रहे मासूम

शव की तलाशी के दौरान, पैंट की जेब में एक आधार कार्ड मिला. जिसके आधार पर शव की शिनाख्त कर ली गई. शव कॉलोनी निवासी बालू राम शर्मा का होना बताया गया. हालांकी. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ है, या आत्महत्या की है. पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल, मामला दर्ज कर जांच शुरू दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details