राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में अंधविश्वास का कहर, 8 महीने की बच्ची को गर्म सलाखों से दागा - mahatma gandhi hospital bhilwara

भीलवाड़ा में अंधविश्वास के कारण एक मासूम को गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. बाद में परिजन ने अस्पताल में उसे भर्ती करवाया. अभी बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.

superstition bhilwara news, भीलवाड़ा में अंधविश्वास, गर्म सलाख से दागा

By

Published : Sep 16, 2019, 1:24 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ते ही अंधविश्वास के चलते मासूमों की जिंदगी दांव पर लगाने वाले भोपा का कारोबार बढ़ने लगता है. जिले के सबसे बड़े ए श्रेणी के महात्मा गांधी चिकित्सालय में ऐसे ही एक मामला सामने आया है. जिसमें बीमारी को ठीक करने के लिए मासूम को गर्म सलाखों से दागा गया है.

भीलवाड़ा में 8 महीने की बच्ची को गर्म सलाखों से दागा

बता दें कि जिले में मात्र 15 दिनों के भीतर ही ये तीसरा मामला सामने आया है. जिसमें आठ माह की मासूम बच्ची को भोपा द्वारा गर्म सलाखों से दाग कर दांव लगा दिया गया. बाद में मासूम की हालत बिगड़ने पर उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. वहीं मांडल थाना क्षेत्र के माली खेड़ा निवासी मासूम की मां आशा भील का कहना है कि लड़की अनु का दो-तीन दिन से पेट दर्द कर रहा था. इसके कारण गांव के बड़े-बुजुर्गों के कहने पर मैंने उसके दांव लगवा दिया. दांव लगाने के बाद भी हालत सही नहीं हुई तो उसे अस्पताल लेकर आई.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति पर भाजपा नेताओं का पलटवार, कहा- समदानी और कांग्रेस दोनों हैं भ्रष्ट

वहीं शिशु रोग डॅाक्टर इंदिरा सिंह कहती है कि इस महीने में अभी तक यह तीसरा मामला सामने आया है. वहीं बच्ची की हालत अभी भी गंभीर है और उसे सांस लेने में तकलीफ आ रही है. अब देखना यह है कि कब जिले के लोग जागरुक होंगे और अंधविश्वास को छोड़ेंगे. प्रशासन ऐसे पनप रहे भोपाओं पर क्या कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details