भीलवाड़ा.जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ते ही अंधविश्वास के चलते मासूमों की जिंदगी दांव पर लगाने वाले भोपा का कारोबार बढ़ने लगता है. जिले के सबसे बड़े ए श्रेणी के महात्मा गांधी चिकित्सालय में ऐसे ही एक मामला सामने आया है. जिसमें बीमारी को ठीक करने के लिए मासूम को गर्म सलाखों से दागा गया है.
बता दें कि जिले में मात्र 15 दिनों के भीतर ही ये तीसरा मामला सामने आया है. जिसमें आठ माह की मासूम बच्ची को भोपा द्वारा गर्म सलाखों से दाग कर दांव लगा दिया गया. बाद में मासूम की हालत बिगड़ने पर उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. वहीं मांडल थाना क्षेत्र के माली खेड़ा निवासी मासूम की मां आशा भील का कहना है कि लड़की अनु का दो-तीन दिन से पेट दर्द कर रहा था. इसके कारण गांव के बड़े-बुजुर्गों के कहने पर मैंने उसके दांव लगवा दिया. दांव लगाने के बाद भी हालत सही नहीं हुई तो उसे अस्पताल लेकर आई.