राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां किया जाएगा इको फ्रेंडली होलिका दहन - पर्यावरण प्रदूषण

भीलवाड़ा में अग्रवाल समाज की ओर से इको फ्रेंडली होलिका दहन किया जाएगा. इसमें गोबर के कंडे से बने पदार्थों का उपयोग किया जाएगा. कपूर से बनाई जा रही है. साथ ही कपूर से भी इसे बनाया जा रहा है.

इको फ्रेंडली होलिका दहन की तैयारी

By

Published : Mar 20, 2019, 5:43 AM IST

भीलवाड़ा. पर्यावरण प्रदूषण को बचाने और मच्छरों से मुक्ति के लिए अग्रवाल समाज की ओर से इको फ्रेंडली होलिका दहन किया जाएगा. यह होली गोबर के कंडो और कपूर से बनाई जा रही है.

इस होली दहन से ना केवल मच्छर मरेंगे बल्कि गोबर के कंडे से बनी होने के कारण पेड़ भी नहीं काटा गया है. इसके साथ ही होलिका दहन की में कई तरह की हवन सामग्री भी डाली जाएगी, जिससे कि पर्यावरण संतुलन बना रहे.

इको फ्रेंडली होलिका दहन की तैयारी

अग्रवाल समाज के युवक अर्पित अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इको फ्रेंडली होलिका दहन किया जाएगा. जिसमें हम गाय के गोबर से निर्मित कंडो का उपयोग करके होली मनाई जा रही है. इस बार हमने करीब 10 हजार कंडों से यह होली बनाई जा रही है.

इसके साथ ही होली में हम कपूर , गूगल के हवन सामग्री भी डाल रहे हैं, जिससे कि मच्छर मर जाए और बीमारियों की रोकथाम हो. वहीं अर्पित ने यह भी कहा कि हमें इस होली का निर्माण करके अन्य लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि होली में पेड़ों का प्रयोग ना करें. इसके साथ कंडो के उपयोग में गोपाल को को भी फायदा पहुचाये और पर्यावरण को बचाये.


ABOUT THE AUTHOR

...view details