भीलवाड़ा.पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 2 दिनों से तेज हवा चल रही थी जहां, मौसम ने अंगड़ाई ली है और वहीं सुबह बुधवार से ही आसमान में धूल की परत छा गई है. इस धूल की परत के कारण मौसम बदला -बदला सा नजर आ रहा है. जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि मौसम में आए अचानक परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जहां पिछले दो दिनों से काफी तेज हवा चल रही थी, वहीं बुधवार को सुबह से ही आसमान में धूल के गुब्बारे नजर आ रहे थे, जिससे आसमान नीला नजर नहीं आ कर धूल के गुब्बार के कारण मिट्टी जैसा नजर आ रहा हैं. एकाएक अचानक मौसम में आए परिवर्तन से आमजन के साथ ही वाहन चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके सात ही इससे आसमान में धूल के गुब्बार के कारण सूर्य भी साफ नजर नहीं दिख रहा है.