राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: मौसम ने ली अंगड़ाई, आसमान में छाई हुई धूल की परत, नहीं दिखाई दे रहा है सूर्य - भीलवाड़ा में मौसम बदला

भीलवाड़ा में मौसम ने एकाएक करवट ले लिया. बता दें कि पिछले 2 दिनों से तेज हवा चल रही जिसके चलते आसमान में धूल की परत छा गई है. वहीं इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में एकाएक बदलाव आए है. पढ़ें पूरी खबर....

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा मसाचार, Bhilwara news
मौसम ने ली करवट

By

Published : Apr 7, 2021, 11:19 AM IST

भीलवाड़ा.पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 2 दिनों से तेज हवा चल रही थी जहां, मौसम ने अंगड़ाई ली है और वहीं सुबह बुधवार से ही आसमान में धूल की परत छा गई है. इस धूल की परत के कारण मौसम बदला -बदला सा नजर आ रहा है. जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि मौसम में आए अचानक परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जहां पिछले दो दिनों से काफी तेज हवा चल रही थी, वहीं बुधवार को सुबह से ही आसमान में धूल के गुब्बारे नजर आ रहे थे, जिससे आसमान नीला नजर नहीं आ कर धूल के गुब्बार के कारण मिट्टी जैसा नजर आ रहा हैं. एकाएक अचानक मौसम में आए परिवर्तन से आमजन के साथ ही वाहन चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके सात ही इससे आसमान में धूल के गुब्बार के कारण सूर्य भी साफ नजर नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : बुनियादी शिक्षा पर कोरोना का वज्रपात जारी...कैसे होगा बच्चों का बौद्धिक विकास

बात कि जाए पिछले 2 दिनों में तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाओं का दौर था जहां अलसुबह से ही मौसम में परिवर्तन नजर आ रहा. भले ही हवा नहीं चल रही है लेकिन आसमान में धूल के कण छाए हुए हैं. वहीं आसमान में धूल की परत छाई होने के कारण बाइक चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जहां आंख में मिट्टी घुसने का डर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details