भीलवाड़ा.यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से उनको गदा भेंटकर भव्य स्वागत किया गया. स्वागत के बाद उन्होंने युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना धरी की धरी रह गई. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस कार्यालय में युवा संवाद कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के युवाओं को संबोधित किया. जहां उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेरे जैसे गरीब व्यक्ति को यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. मैं कांग्रेस को मजबूत करूंगा और यूथ संगठन मजबूत होगा और युवाओं की मैं आवाज बनूं, प्रदेश में युवाओं को तकलीफ मेरी तकलीफ है.