भीलवाड़ा.जिले में शुक्रवार से ही मानसून ने अलविदा लेने से पहले एक बार फिर से दस्तक दी है. जहां कई जगह मूसलाधार बारिश हुई तो कई जगह रिमझिम बारिश का दौर रहा. वहीं शनिवार को सुबह से ही ऐसी ही स्थिति बनी रही. जिसके कारण खेतों में पड़े किसानों के पड़े खरीफ की फसलें खराब होने के कगार पर आ गई है.
बता दें कि शहर में सुबह से ही मूसलाधार और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. जिसके चलते शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया. वहीं, जिले में इस बार कृषि विभाग ने 4 लाख 39 हजार हेक्टेयर भूमि में खरीफ की फसल की बुवाई का लक्ष्य रखा था. उसके 91 प्रतिशत क्षेत्रफल में बुवाई हुई थी. सबसे ज्यादा इस बार खरीफ की फसल में दलहनी फसलें मूंग, उड़द और तिल की फसल की बुवाई हुई थी. ये फसल पक कर तैयार भी हो गई है.