भीलवाड़ा. जिले के बड़लिया थाना क्षेत्र के रेनवास गांव में पारिवारिक विवाद के चलते दंपती ने अपनी आठ महीने की बेटी के साथ विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. विषाक्त के सेवन से तीनों की बिगड़ी गई. जिन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पारिवारिक विवाद में दंपती ने आठ माह की बेटी के साथ किया विषाक्त का सेवन, अस्पताल में भर्ती - भीलवाड़ा में दंपती ने बेटी के साथ पीया विषाक्त
भीलवाड़ा जिले के बड़लिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते दंपती ने अपनी आठ माह की बेटी के साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![पारिवारिक विवाद में दंपती ने आठ माह की बेटी के साथ किया विषाक्त का सेवन, अस्पताल में भर्ती Couple consumed toxic with eight month old daughter in family dispute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13653773-thumbnail-3x2-bhilwara.jpg)
पारिवारिक विवाद में दंपती ने आठ माह की बेटी के साथ किया विषाक्त का सेवन
पढ़ें. जयपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास
घटना की सूचना के बाद बड़लिया थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची है. थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया की रेणवास निवासी बालमुकुंद शर्मा ने उसकी पत्नी शांति और अपनी आठ माह की बेटी के साथ परिवारिक विवाद के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिन्हें तबियत बिगड़ने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल अभी मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Nov 16, 2021, 11:02 PM IST