उदयपुर. जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन तीन स्थानों पर शुक्रवार को हुआ. जिसमें जिला चिकित्सालय चांदपोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अमेरिकन मेडिकल कॉलेज बेडवास पर वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया गया.
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने ड्राई रन का जायजा लेने चांदपोल सीएससी पहुंचे. सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि प्रत्येक सत्र के लिए 25 लाभार्थियों के वैक्सीनेशन का ड्राई रन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया. प्रत्येक सत्र स्थल पर एक वैक्सीनेटर ऑफिसर मौजूद रहे. टीम में अन्य चार वैक्सीनेशन ऑफिसर प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ होंगे, जो क्रमशः पंजीकरण वेरिफिकेशन, निग्रनिकर्ता और भीड़ को नियंत्रित करने का कार्य दिया गया.
यह भी पढ़ें.डूंगरपुर में 3 अस्पतालों में ड्राई रन, 75 चिकित्साकर्मियों पर वैक्सीन का मॉक ड्रिल
प्रत्येक सत्र स्थल पर तीन कक्ष बनाए गए हैं. प्रथम कक्ष में लाभार्थी का पंजीकृत लिस्ट से मिलान के लिए पर एक सुरक्षाकर्मी मौजूद रहा. दूसरे कक्ष में लाभार्थी का वेरिफिकेशन COWIN सॉफ्टवेयर पर किया गया और वहां मौजूद वैक्सीनेटर ने लोगों को टीका लगाया. कक्ष में टीका लगाने के पश्चात लाभार्थी को तीसरे कक्ष में 30 मिनट के लिए निगरानी के लिए रखा गया है.