भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी में पुलिस महकमे की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया. जब भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में पुलिसकर्मी वर्दी में शराब पीकर घूमते हुए नजर आया. शराब पीये हुए हेड कांस्टेबल के इधर-उधर घुमते हुए वायरल हुए वीडियो ने पुलिस की छवि को तार-तार कर दिया.
बता दें कि भीलवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. शुक्रवार सुबह पुलिस अधिकारियों और जवानों की संपर्क सभा में अच्छी पुलिसिंग का पाठ पढ़ाए. वहीं दूसरी ओर एक हेड कांस्टेबल नशे की हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में घूम रहा था. हेड कांस्टेबल ने इतनी शराब पी ली थी कि उसे यह होश नहीं था कि वह कहां पर और क्या बोल रहा है. उसके तो यह हालत थे कि उससे सड़क पर ठीक तरह से चला भी नहीं जा रहा था. जब इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों से संवाददाता ने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ-साफ इनकार कर दिया.