राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वर्दी पर सवाल! जब शराब के नशे में होश गवां बैठा हेड कांस्टेबल, सड़क पर घंटों करता रहा ड्रामा - नशे का ड्रामा

कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में खाकी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. एक तरफ प्रदेश में जहां अपराध की घटनाएं चरम पर हैं. वहीं अपराध रोकने की जिम्मेदारी लेने वाले पुलिसकर्मी ही लापरवाह नजर आ रहे हैं. पुलिस की वर्दी में शराब के नशे में घूम रहे हेड कांस्टेबल ने पुलिस की छवि को तार-तार कर दिया.

bhilwara news, bhilwara police, Drunk police, Police drank alcohol, Police drunk in Bhilwara, Drunk policeman
नशे में धुत पुलिसकर्मी का बीच सड़क पर घंटों ड्रामा

By

Published : Feb 6, 2021, 7:09 AM IST

भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी में पुलिस महकमे की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया. जब भीलवाड़ा के महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय परिसर में पुलिसकर्मी वर्दी में शराब पीकर घूमते हुए नजर आया. शराब पीये हुए हेड कांस्‍टेबल के इधर-उधर घुमते हुए वायरल हुए वीडियो ने पुलिस की छवि को तार-तार कर दिया.

नशे में धुत पुलिसकर्मी का बीच सड़क पर घंटों ड्रामा

बता दें कि भीलवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. शुक्रवार सुबह पुलिस अधिकारियों और जवानों की संपर्क सभा में अच्‍छी पुलिसिंग का पाठ पढ़ाए. वहीं दूसरी ओर एक हेड कांस्‍टेबल नशे की हालत में महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय परिसर में घूम रहा था. हेड कांस्‍टेबल ने इतनी शराब पी ली थी कि उसे यह होश नहीं था कि वह कहां पर और क्‍या बोल रहा है. उसके तो यह हालत थे कि उससे सड़क पर ठीक तरह से चला भी नहीं जा रहा था. जब इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों से संवाददाता ने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ-साफ इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें:घूसकांड में आरोपी आईपीएस मनीष अग्रवाल निलंबित...कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

भीलवाड़ा पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी जोध सिंह शराब के नशे में घंटों सड़क पर हंगामा करता रहा. पुलिसकर्मी की इस हरकत को देखकर सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. नशे में धुत पुलिसकर्मी अपने सीनियर अधिकारियों पर अश्लील टिप्पणी करने के साथ ही राह चलती महिलाओं पर फब्तियां कसता रहा और हॉस्पिटल के गांधी पार्क में नशे की हालत में धुत होकर अभद्रता करता रहा. फिलहाल, मामले की जानकारी जब सोशल मीडिया के जरिए एसपी विकास शर्मा को मिली तो तत्काल नशेड़ी सिपाही को घर भिजवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details