राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: बालिका दिवस पर "डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स" कार्यक्रम, - national girls day

भीलवाड़ा में डॉक्टरों ने बालिका दिवस पर "डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स" योजना शुरू की है. "डॉक्टर फॉर डॉटर्स" के तहत डॉक्टर हर महीने अपने निजी खर्च से 1 हजार रुपये उन बच्चियों की शिक्षा में देंगे जो अनाथ और गरीब हैं.

बालिका दिवस, डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स, doctor for daughter
"डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Jan 24, 2020, 3:30 PM IST

भीलवाड़ा.बालिका दिवस के अवसर पर वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राजकीय सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ. जिसमें रंगोली प्रतियोगिता के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

"डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस रंगोली सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान भी किया गया. चिकित्सकों ने "डॉक्टर फॉर डॉटर्स" टीम बनाई है. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजीव चौधरी और सीएमएचओ डॉ. सी पी गोस्वामी मौजूद रहे.

पढ़ें.लूणकरणसर में 20 से ज्यादा चिंकारा हिरणों का शिकार

"डॉक्टर फॉर डॉटर्स" के लिए डॉक्टर हर महीने अपने निजी खर्च से 1 हजार रुपये उन बच्चियों की शिक्षा में देंगे, जो अनाथ और गरीब हैं. इसके लिए हर चिकित्सक एक बालिका को 4 साल के लिए गोद लेंगे और उनकी पढ़ाई का सारा खर्च वो बालिका के आत्मनिर्भर होने तक उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details