भीलवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने सरकार की ओर से नवीनतम जारी कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए. साथ ही पंचायत राज चुनाव का आयोजन हो रहा है. उस चुनाव में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए मतदान करवाने के लिए चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए.
बैठक में कलेक्टर ने भीलवाड़ा शहर में चल रही सीवरेज लाइन से जो पेयजल लाइन टूट गई है. उनको जल्द ठीक करवाने के साथ ही शहर में दीपावली से पहले तमाम टूटी हुई सड़कों को ठीक करवाने के लिए नगर परिषद की आयुक्त दुर्गा कुमारी को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बढ़ती सर्दी के साथ ही भीलवाड़ा जिले में अन्य मौसमी बीमारियों का रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुश्ताक खान को सतर्क रहने के निर्देश दिए.