भीलवाड़ा. जिले में शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित तहसील कार्यालय और पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने जमाबंदी का कार्य तय समय पर करने के निर्देश दिए. इसके अलावा कलेक्टर ने कुछ तहसीलों में काम सही नहीं होने पर नाराजगी जताई.
डीएम ने किया तहसील और सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण साथ ही कलेक्टर नकाते ने एलआर सेक्शन और मॉडर्न रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए वहां भी व्यवस्था सुधारने के आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान भीलवाड़ा शहर उपखंड अधिकारी ओम प्रभा और तहसीलदार अजीत सिंह भी उपस्थित रहे.
पढ़ें:कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार ने धारा 144 की अवधि एक महीने और बढ़ाई, अब 21 मार्च तक रहेगी लागू
बता दें कि जिले की तमाम तहसील क्षेत्र में भूलेख के डिजिटलाइजेशन का काम चल रहा है. जहां किसान अब अपने खलियान की किसी भी ई-मित्र से नकल और नक्शा प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा जिले में वर्तमान में कुछ तहसील क्षेत्र में डिजिटिलाइजेशन का काम पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ बाकी तहसील क्षेत्र की प्रकृति रिपोर्ट धीमी होने के कारण कलेक्टर नकाते ने नाराजगी जाहिर की.