राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: आगामी त्योहार और कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर ने किया शहर का निरीक्षण, लगाई अधिकारियों को फटकार - भीलवाड़ा DM शिवप्रसाद एम नकाते

आगामी त्योहारों के मद्देनजर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर साइकिल से भीलवाड़ा शहर के दौरे पर निकल पड़े. जिसके बाद कलेक्टर ने शहर के बाजारों और गलियों में जाकर सफाई, सीवरेज और टूटी सड़कों का जायजा लिया.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
जिले में डीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Oct 27, 2020, 12:13 PM IST

भीलवाड़ा.दिवाली और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते साइकिल पर सवार होकर भीलवाड़ा शहर का दौरा करने निकल पड़े. जिला कलेक्टर ने शहर के बाजारों और गलियों में जाकर सफाई, सीवरेज और टूटी सड़कों का जायजा लिया.

जिले में डीएम ने किया निरीक्षण

जिसमें कई जगहों पर खामियां पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को जबरदस्त फटकार लगाते हुए उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त को उन्होंने गोवंश को सड़क से हटाने और आजाद चौक मार्केट को नो व्हीकल जोन करने के आदेश दिए. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्योहारों को देख ते हुए वे कोरोना के कारण शहर में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने साइकिल पर निकले हैं.

जिसमें उन्होंने सड़कों की सफाई, नालियों और मेनहोल का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही टूटे पीने का पानी की लाइन और रोड के पेच वर्क को भी दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए. नकाते का कहना है कि ऐसा दौरा वे सप्ताह में दो-तीन बार करेंगे जिससे की सफाई और काम सही से हो सके.

पढ़ें:सीकर की 12 पंचायत समितियों और एक जिला परिषद में चार चरणों में होंगे चुनाव

नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कहा कि जिला कलेक्टर ने शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद उन्होंने कहा कि अब वे पूरी मेहनत से काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के काइन हाउस में 700 गायों की क्षमता है जो पूरी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब जो भी व्यक्ति गायों को सड़कों पर छोड़ेंगे उनके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details