भीलवाड़ा.अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. जहां भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न व्यापारिक संगठन के साथ ही औद्योगिक संगठन के साथ जनसुनवाई की.
इस दौरान छोटे व्यापारिक संगठन की ओर से भीलवाड़ा में बाजार जल्द बंद करवाने की पीड़ा जाहिर की. इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण समय पर नहीं करने पर जिले के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को फटकार लगाई.
बैठक में औद्योगिक संगठन के लोगों ने रीको और डीआईसी के रूल रेगुलेशन एक करने की बात कही. जिस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार को इस बारे में अवगत करवाया जाएगा. वही जिले के गुलाबपुरा में इंडस्ट्रीज क्षेत्र में बरसाती पानी भरने की समस्या बताई. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस समस्या का निराकरण करने के लिए जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं, उद्योगपतियों की ओर से कोरोना काल के समय बिजली की दरों पर छूट को लेकर गुहार लगाई.
छोटे व्यापारियों और खुदरा व्यापारिक संगठन के लोगों ने संभागीय आयुक्त के सामने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि सभी बड़े व्यापारियों के लिए सरकार का प्रशासन सोचता है, लेकिन छोटे-छोटे व्यापारियों के बारे में कोई नहीं सोचता है. बिजली के बिल हमारे भी माफ किए जाए, क्योंकि कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी खुदरा व्यापारियों को ही हुई है. हमे जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन और नगर परिषद के कर्मचारी परेशान करते हैं. जबकी हम हमेशा गाइडलाइन की पालना करते हैं, लेकिन हमारे साथ बड़े व्यापारियों जैसा सलूक नहीं किया जाता है. साथ ही हमारी मांग है कि जो शाम को 6 बजे बाजार बंद किए जाते हैं उनमें समय का बदलाव किया जाए.