भीलवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न हुए. जहां 20 सदस्यों में से भाजपा के 16 और कांग्रेस के 4 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. चुनाव की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में शुरू हुई. जहां दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस की तरफ से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
इनमें सर्वाधिक 20 उम्मीदवार भाजपा व 8 उम्मीदवार कांग्रेस के थे. इसके अलावा जिला परिषद के कुल 37 वार्ड में से भाजपा के 24 व कांग्रेस के 13 और जिले की नगरीय निकायों में कुल 234 पार्षदों में से भाजपा के 110 कांग्रेस के 85 व निर्दलीय 39 है. जहां दोनों प्रमुख दलों के पदाधिकारियों ने आपसी सहमति से भाजपा के 16 व कांग्रेस के चार उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया.
जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न होने के बाद भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिला परिषद की आयोजना समिति के चुनाव संपन्न हुए. जिनमें 16 सदस्य जिला परिषद व चार नगरपालिका क्षेत्रों से चुने जाने थे. साथ ही उन्होंने कहा कि वोटों के गणित को छोड़ते हुए विपक्ष को पूरा सम्मान देते हुए हमारे 16 व कांग्रेस के 4 सदस्य निर्विरोध विजयी हुए.