राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न, भाजपा के 16 और कांग्रेस के चार सदस्य हुए निर्विरोध विजयी - भीलवाड़ा में आयोजना समिति के चुनाव संपन्न

भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला परिषद की जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न हुए. जहां 20 सदस्यों में से भाजपा के 16 और कांग्रेस के 4 सदस्य निर्विरोध चुने गए. इनमें 16 सदस्य ग्रामीण क्षेत्र के और चार सदस्य शहरी क्षेत्र के शामिल हैं.

bhilwara news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, भीलवाड़ा न्यूज
जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न

By

Published : Mar 13, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 3:23 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न हुए. जहां 20 सदस्यों में से भाजपा के 16 और कांग्रेस के 4 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. चुनाव की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में शुरू हुई. जहां दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस की तरफ से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न

इनमें सर्वाधिक 20 उम्मीदवार भाजपा व 8 उम्मीदवार कांग्रेस के थे. इसके अलावा जिला परिषद के कुल 37 वार्ड में से भाजपा के 24 व कांग्रेस के 13 और जिले की नगरीय निकायों में कुल 234 पार्षदों में से भाजपा के 110 कांग्रेस के 85 व निर्दलीय 39 है. जहां दोनों प्रमुख दलों के पदाधिकारियों ने आपसी सहमति से भाजपा के 16 व कांग्रेस के चार उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया.

जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न होने के बाद भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिला परिषद की आयोजना समिति के चुनाव संपन्न हुए. जिनमें 16 सदस्य जिला परिषद व चार नगरपालिका क्षेत्रों से चुने जाने थे. साथ ही उन्होंने कहा कि वोटों के गणित को छोड़ते हुए विपक्ष को पूरा सम्मान देते हुए हमारे 16 व कांग्रेस के 4 सदस्य निर्विरोध विजयी हुए.

पढ़ें:मिलिटेरिया 2021: आत्मनिर्भर भारत और साइबर थ्रेट विषयों पर मंथन, राजीव महर्षी ने बताया चीन से कैसे निपटे?

यहीं लोकतंत्र की जीत है, पक्ष व विपक्ष का मान रखते हुए हम एक साथ रहे. जिससे क्षेत्र में अच्छा विकास हो सके. भीलवाड़ा जिला कांग्रेस संगठन के महामंत्री महेश सोनी ने कहा कि जिला परिषद की आयोजन समिति के चुनाव थे. जिसमें जिला परिषद के 16 व निकाय के 4 सदस्य चुने जाने थे.

इसके साथ ही भाजपा के साथियों के साथ चर्चा करने के बाद विकास को देखते हुए हमने आपसी सहमति से फैसला किया है. जिससे 4 सदस्य हमारी पार्टी कांगेस से चुने गए. जहां दोनों प्रमुख दल भले ही राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं, लेकिन इस बार आयोजन समिति के चुनाव में एक साथ होकर निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाए हैं.

Last Updated : Mar 13, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details