भीलवाड़ा.जिले में पंचायत राज चुनाव में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने समर्थन में मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. वहीं पिछले साठ साल के इतिहास में पहली बार भीलवाड़ा जिला परिषद की मुखिया अनुसूचित जनजाति की महिला होगी. जिसके लिए दोनों प्रमुख दलों के एसटी के नेताओं के परिवार की महिलाएं चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रही हैं.
भीलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है, जहां चुनाव मैदान में जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य पर आला राजनेताओं के परिवार वाले भाग्य आजमा रहे हैं. पिछले साठ साल के इतिहास में भीलवाड़ा जिला प्रमुख एसटी की महिला बनेगी. जिसके लिए दोनों प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस के राजनेताओं के परिवार की महिलाएं चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रही है. चुनाव में किन के सिर पर जिला प्रमुख का ताज रहेगा, इसका खुलासा 10 दिसंबर को ही हो पाएगा. जिला परिषद की कुल 36 वार्ड में से 4 अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित है.
यह भी पढ़ें.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल आएंगे जैसलमेर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
भाजपा ने जहाजपुर से पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा की पुत्रवधू कविता मीणा को वार्ड 22 से चुनाव मैदान में उतारा है. दूसरी ओर कांग्रेस ने मांडलगढ़ के पूर्व प्रधान कैलाश मीणा की पत्नी श्यामा को वार्ड नंबर 17 से टिकट दिया है. जबकि मीणा के भाई की पत्नी मीनाक्षी मीणा वार्ड 6 से भाग्य आजमा रही हैं.
तीन सीटें भाजपा ने गंवाई