भीलवाड़ा. जिले में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित छह पालिका में पार्षद पद के लिए गुरुवार को वोटिंग है. मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. ईटीवी भारत की टीम भी मतदान केंद्र पर पहुंची. जहां जोनल मजिस्ट्रेट श्याम लाल सैनी ने बताया कि कोविड-19 की परिपूर्ण पालना के साथ ही मतदान करवाया जा रहा है.
जोनल मजिस्ट्रेट श्याम लाल सैनी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सुबह 8 बजे पहले हमने मॉक पोल करवाया था, उसी के बाद हमने मतदान करवाया है. कोविड-19 की परिपूर्ण पालना करते हुए ही मतदान शुरू हुआ. वहीं मतदाता राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर में हम विकास और साफ-सफाई के नाम पर मतदान किया क्योंकि हमारे वार्ड में नालियां क्षतिग्रस्त है.
भीलवाड़ा जिले में दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जहां कहीं कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिलने के कारण उनमें नाराजगी थी, वह कार्यकर्ता भी निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में ताल ठोक रखी है. जिससे दोनों प्रमुख पार्टी भी चिंतित नजर आ रही है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
भीलवाड़ में स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने भी मतदान शुरू होने के साथ ही मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे. बता दें कि भीलवाड़ा में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित आसींद, गंगापुर, गुलाबपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ और शाहपुरा नगरपालिका क्षेत्रों में पार्षद पद के लिए मतदान शुरू हो गया है. भीलवाड़ा नगर परिषद सहित 6 पालिकाओं में कुल 801 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 555 पुरुष और 246 महिलाएं हैं.