राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदान केंद्र का किया निरीक्षण, महिलाओं का बढ़ाया हौसला - सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान

भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार को गंगापुर कस्बे में महिला मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. जहां मतदान केंद्र में सारी व्यवस्थाओं को महिलाएं अंजाम दे रहीं हैं. जिसको देख जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन महिला मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाया.

bhilwara news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, भीलवाड़ा न्यूज
जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 17, 2021, 3:18 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. जहां दोपहर तक 12 बजे तक 30.13 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

बता दें कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते दोपहर को जिले के गंगापुर कस्बे में पहुंचे. वहां उन्होंने गंगापुर के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. जहां उस मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया और उस मतदान केंद्र में सारी मतदान की प्रक्रिया महिलाओं के जिम्मे है.

पढ़ें:भीलवाड़ा : वीकेंड कर्फ्यू पड़ रहा श्रमिकों पर भारी, 50 श्रमिकों को एक साथ काम से बिना पैसे दिए निकाला गया

जिला कलेक्टर ने मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद महिला महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इसी तरह शाम तक आपको मतदान प्रक्रिया को अंजाम देना है. महिला प्रबंधित मतदान केंद्र का निरीक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस बार कोरोना महामारी के चलते पहली बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान हो रहा है.

जहां मतदाता को भी हाथ में ग्लव्स दिया जा रहा है. उसके बाद मतदान किया जा रहा है और गंगापुर में यहां महिला मतदान केंद्र हैं. जहां मतदान की महिला प्रबंधित मतदान केंद्र में सारी मतदान की प्रक्रिया महिलाएं ही अंजाम दे रहीं हैं. जहां कलेक्टर ने कहा की मुझे आशा है कि धीरे-धीरे शाम तक मतदान फीसदी बढ़ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details