भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने वर्तमान समय में राजस्व क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए. साथ ही आमजन की ओर से ग्रामीण स्तर पर पत्थर गढ़ी और जमीन के सीमा ज्ञान के संदर्भ में जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए.
भीलवाड़ाः कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक, कहा-राजनेताओं से बेखौफ हो कर करें काम - bhilwara revenue meeting news
भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में भट्ट ने अधिकारियों को आमजन के राजस्व से जुड़े मुद्दों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.
![भीलवाड़ाः कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक, कहा-राजनेताओं से बेखौफ हो कर करें काम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4990822-thumbnail-3x2-bhilwara.jpg)
revenue officials meeting, राजस्व अधिकारियों की बैठक
जिला कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों की ली बैठक
पढ़ें: जयपुर में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया 'जनता क्लीनिक' का शिलान्यास
वहीं, कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि, अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी राजनीति से प्रेरित होकर आप किसी के दबाव में न आएं. वहीं चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अगर आपके पास किसी राजनेता का फोन आए तो, उनके दबाव में न आकर मुझे उसके बारे में विस्तृत जानकारी दें. जिससे लोगों को राहत मिल सके.