भीलवाड़ा. मानसून को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार से जिले के तमाम अधिकारियों से वर्चुअल संवाद किया. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जगह कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए और वर्षा ऋतु में किसी को समस्या नहीं हो उसका पहले ही निस्तारण किया जाए. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के आगमन से पूर्व प्रारम्भिक तैयारी और बचाव के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि भीलवाड़ा जिले की भौगोलिक स्थिति अन्य जिलों से कुछ अलग है. जिले में बारिश के दौरान नदियों का प्रवाह तेज होने की स्थिति और संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए कंटीजेन्सी प्लान तैयार करें. साथ ही अधिकारियों को डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारी तीन भागों में करने और पेयजल पाइपलाइन को दुरूस्त करने, पानी का सैम्पल नियमित रूप से लेने, नालों की नियमित सफाई और मरम्मत करने, सड़कों का पैचवर्क कार्य कर सुदृढ़ीकरण करने सहित अति आवश्यक दिशा निर्देश दिए.