राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: डीएम ने ली पर्यावरण समिति की बैठक, मेडिकल वेस्ट निस्तारण पर दिया जोर - पर्यावरण समिति भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में शुक्रवार को पर्यावरण सुधार को लेकर जिला कलेक्टर अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यावरण समिति और स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. जहां जिले में पर्यावरण सुधारने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
डीएम ने की पर्यावरण समिति की बैठक

By

Published : Jan 1, 2021, 3:41 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में पर्यावरण सुधारने को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय पर्यावरण समिति व स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिले में बिगड़ती पर्यावरण व्यवस्था और मेडिकल वेस्ट को सही तरह से निस्तारण नहीं करने को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही निर्देश दिए कि पर्यावरण सुधारने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं.

डीएम ने की पर्यावरण समिति की बैठक

बैठक के बाद भीलवाड़ा जिले की उप वन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि शुक्रवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति व स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. जहां जिला पर्यावरण समिति का हाल ही में पुनर्गठन किया है. उनकी मौजूदगी में हमने चर्चा की. साथ ही बैठक में 6 उद्देश्य रखे गए हैं.

पर्यावरण समिति की बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल केस के मामले भी शामिल कर लिए गए हैं. बैठक में नगर परिषद, जिले की तमाम नगर पालिका, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, नगर परिषद की आयुक्त शामिल हुई.

पढ़ें:राजस्थान का सबसे ज्यादा सर्वनाश पिछले 2 वर्षों में हुआ है: कालू लाल गुर्जर

जहां भीलवाड़ा शहर में बायोवेस्ट का सही तरीके से निस्तारण व परिषद की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का निस्तारण, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट का सही तरीके से निस्तारण के जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए. जिससे भीलवाड़ा जिले का पर्यावरण शुद्ध रह सके और शहर वासियों और जिले वासियों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details