भीलवाड़ा. जिले में पर्यावरण सुधारने को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय पर्यावरण समिति व स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिले में बिगड़ती पर्यावरण व्यवस्था और मेडिकल वेस्ट को सही तरह से निस्तारण नहीं करने को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही निर्देश दिए कि पर्यावरण सुधारने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं.
बैठक के बाद भीलवाड़ा जिले की उप वन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि शुक्रवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति व स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. जहां जिला पर्यावरण समिति का हाल ही में पुनर्गठन किया है. उनकी मौजूदगी में हमने चर्चा की. साथ ही बैठक में 6 उद्देश्य रखे गए हैं.