भीलवाड़ा. जिले में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए जिले के तमाम धर्म गुरुओं से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना के समय हॉटस्पॉट जिला बना था, तब आप लोगों ने ही सहयोग किया. उसी तरह अभी वैक्शीनेशन में भी सहयोग करें. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सके.
इसके अलावा उन्होंने ई-रजिस्ट्रेशन और जागरूकता में सहयोग का आह्वान किया. बैठक में एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा, अग्रवाल समाज, सर्राफा एसोसिएशन, सिंधी समाज, माली समाज, माहेश्वरी समाज, क्रिश्चियन सेवा समिति, तेली समाज, खटीक समाज, सीरत सराय चैधरी ट्रस्ट, हरी सेवा धाम आदि के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.