भीलवाड़ा.जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट परिसर से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लोग अपने परिवार व खुद के स्वास्थ्य को ध्यान रखने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन आवश्यक रूप से जरूर करें.
बता दें कि देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां कोरोना को लेकर जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टर ने ये पहल की है. कलेक्टर ने लोगों से अपील है की है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क का प्रयोग जरुर करें और 2 गज की दूरी रखें. साथ ही कोरोना से बचने के लिए अपने परिवार व खुद के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमेशा भारत सरकार और राजस्थान सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करें.