भीलवाड़ा.जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने गुरुवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों और बूथों का निरीक्षण किया. जहां निर्वाचन अधिकारी ने सवेंदनशील मतदान बूथों, जिनमे प्रमुख रूप से भुणास, लाखोला, सहाडा, सल्यावडी, कोशीथल, नान्दशा जागीर, रायपुर आदि के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और उपचुनाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मतदान को लेकर जिला कलेक्टर ने कोरोना गाइडलाइन की भी पालना करवाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें.मैं ठीक हूं, जल्द आपके बीच आऊंगा...सहाड़ा से BJP प्रत्याशी ने जारी किया VIDEO
निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने मतदाताओं और मतदान कार्मिकों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर चुनाव से संबंधित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहें. निरीक्षण के पश्चात गंगापुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए छाया और पानी की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए.