राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः मौसम में बदलाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, आपदा प्रबंधन की टीम को किया तैयार

भीलवाड़ा में आपदा प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिसके तहत मंगलवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर आपदा प्रबंधन को लेकर टीमों का प्रशिक्षण शिविर रखा गया. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन टीम के प्रभारी ने भी जानकारी देते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन की कई टीमों का गठन किया गया है.

भीलवाड़ा आपदा प्रबंधन टीम, Bhilwara Disaster Management Team
आपदा प्रबंधन टीम

By

Published : Aug 18, 2020, 2:20 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश भर में मौसम में बदलाव और भारी बरसात देखी जा रही है. जिसके बाद मौसम विभाग ने की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन को लेकर कपड़ा नगरी का जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

24 घंटे आपदा प्रबंधन की टीम तैयार

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर मंगलवार को आपदा प्रबंधन को लेकर टीमों का प्रशिक्षण शिविर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखा गया. जहां टीम को मौके पर पहुंचने के साथ ही आपदा प्रबंधन के साधनों के उपयोग के बारे में समझाया गया. वहीं, इस दौरान टीमों को राज्य सरकार से प्राप्त नए उपकरण भी सौंपे गए. जो 24 घंटे कलेक्ट्रेट कार्यालय के आपदा शाखा में उपलब्ध रहेंगे.

पढ़ेंः प्रदेश में बारिश के अनुकूल बनी हुई हैं परिस्थितियां, मौसम विभाग ने 18 जिलों में जारी किया अलर्ट

आपदा प्रबंधन टीम के प्रभारी गोपाल लाल ने कहा कि जिले में आपदा के समय होने वाले मौतों को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन की कई टीमों का गठन किया गया है. जिसमें 42 गोताखोर, 40 तैराक और 40 आपदा प्रबंधन वाहन ड्राइवर है. यह टीमें 24 घंटे में बारी-बारी से कार्य करती है और जैसे ही किसी घटना की सूचना मिलती है तो टीम को तुरंत रवाना कर दिया जाता है.

पढ़ेंः कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम ने चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियाें के ड्यूटी प्रोटोकॉल में जरूरी बदलाव के दिए आदेश

यह टीम मौके पर जाकर मृतक के शव को बाहर निकालने का प्रयास करती है. इस टीम के लिए बचाव उपकरण हमेशा जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित आपदा शाखा में 24 घंटे तैयार रहते हैं. जिससे कि समय की बचत हो और समय पर पहुंचने से लोगों की जान भी बचाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details