भीलवाड़ा.जिले में कोरोना वायरस महामारी के दौर में आने वाली संताने कैसे मजबूत हो, इसके लिए भीलवाड़ा जिला दूध उत्पादक संघ (सरस डेयरी) ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक किट तैयार करवाया गया है. मंगलवार को भीलवाड़ा डेयरी ने 10 गर्भवती महिलाओं को प्रतीकात्मक समारोह में यह किट वितरण कार्य की शुरुआत की है.
बता दें कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दूध संघ अध्यक्ष और विधायक रामलाल जाट मौजूद रहे. इस दौरान डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोगों से अच्छा खाना खाने की अपील की थी. कोरोना काल को देखते हुए आने वाली पीढ़ी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सके, इसको लेकर हमने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक किट प्रदान करने की पहल शुरू की है.