भीलवाड़ा. कोरोना के कारण सावन के पहले सोमवार को भी जिले के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन एलईडी से हो रहे हैं. जिले के प्रसिद्ध हरणी महादेव मंदिर में भगवान के मंदिर के गर्भ गृह में ताला लगा हुआ है और भक्त एलईडी से दर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं भक्तों से यही अपील करता हूं कि इस वक्त घर पर ही रह कर भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के दर्शन कर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना करें.
भक्तों ने एलईडी के जरिए किए भगवान भोलेनाथ के दर्शन कोरोना के कारण भक्तों से भगवान भी दूर हो गए हैं. जहां हर साल सावन के माह में जिले के समस्त शिवालयों में भोले के भक्तों की भीड़ रहती थी, लेकिन इस वक्त कोरोना के कारण भक्त भगवान से भी दूर हो गए हैं.
सावन के पहले सोमवार को जिले के शिवालयों में काफी संख्या में भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं. इस साल कोरोना के कारण सभी शिवालयों में मास्क पहनने के बाद मंदिर के बाहर से ही दर्शन करवाए जा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध हरणी महादेव तीर्थ स्थल पहुंची. यहां काफी संख्या में भोले के भक्त दूरी रखते हुए भगवान भोलेनाथ के एलईडी के जरिए दर्शन कर रहे हैं.
मंदिर बंद होने पर भी पहुंच रहे भक्त मंदिर के ट्रस्ट के सदस्य महादेव जाट ने कहा कि हरनी महादेव पूरे जिले में बहुत बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां कोरोना की वजह से इस बार सावन में काफी कम भक्त आ रहे हैं. पिछले साल काफी लोग मंदिर आए थे. भगवान के निज मंदिर के गेट पर ताला लगा हुआ है, इसलिए उनके भक्त एलईडी के जरिए ही दर्शन करके जा रहे हैं.
मंदिर का गेट भक्तों के लिए बंद पढ़ें-भीलवाड़ा में शादी व्यवसाय ठप, अब अगले 4 महीनों तक नहीं होगी शादी
वहीं, भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आए अवधेश पांडे ने कहा कि मैं 55 साल से यहां दर्शन करने आ रहा हूं. बचपन में मैं यहां पैदल आता था और उसके कुछ समय बाद मैं साइकिल से आता था और आज भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आया हूं. आज सावन का पहला सोमवार है, लेकिन कोरोना के कारण मंदिर के गेट पर ताला लगा हुआ है, लेकिन मैंने भगवान भोलेनाथ के एलईडी में दर्शन किए. अवधेश ने कहा कि मंदिर परिसर में ताला लगाना भी जरूरी है, क्योंकि अगर भगवान भोलेनाथ के मन्दिर का ताला खोल दिया जाता है तो काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो सकती है और उससे कोरोना फैलने की संभावना रहेगी.
पंडित ने की लोगों से घरों पर रहने की अपील वहीं, मंदिर के पुजारी अशोक कुमार ने कहा कि इस सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा हो रही है. भक्त केवल मंदिर के बाहर से ही दर्शन करके जा रहे हैं. मंदिर में सिर्फ पुजारी ही भगवान भोलेनाथ पर पुष्प और जल चढ़ा रहे हैं और जो भी भक्त है यहां मंदिर परिसर में मास्क पहनकर और दूरी मेंटेन करते हुए एलईडी के जरिए ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन करके जा रहे हैं. मैं इस मौके पर जिले के सभी भगवान भोलेनाथ के भक्तों से अपील करता हूं कि भगवान में आपकी आस्था को देखते हुए कोरोना के कारण अपने घर पर ही रह कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करें और कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना करें.