राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'भीलवाड़ा मॉडल' को लेकर श्रेय लेने की मची होड़, सोनिया गांधी से नाराज हो गई महिला सरंपच - bhilwara model of corona

कोरोना चेन को तोड़ने वाले भीलवाड़ा मॉडल का क्रेडिट लेने की अब होड़ मच गई है. सोनिया गांधी ने जब इसका क्रेडिट राजस्थान की कांग्रेस सरकार और अपने बेटे राहुल गांधी को दिया, तो देवरिया की सरपंच इससे नाराज हो गई. उन्होंने एक ट्वीट कर इस पर आपत्ति जताई है.

Deoria sarpanch भीलवाड़ा न्यूज
सोनिया गांधी से देवरिया सरपंच नाराज

By

Published : Apr 12, 2020, 10:57 AM IST

भीलवाड़ा.कोरोना वायरस से लड़ाई में भीलवाड़ा एक मॉडल बनकर उभरा है. जिला प्रशासन ने सख्‍ती से पूरे जिले में स्क्रीनिंग की. लोगों से लॉकडाउन की पालना करवाई है. अब हालात नियंत्रण में हैं तो क्रेडिट लेने की होड़ भी मच गई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी को इस लड़ाई का क्रेडिट दिया. जिसके बाद जिले की देवरिया ग्राम पंचायत की सरपंच किस्‍मत गुर्जर गांधी से खासी नाराज हो गईं. देवरिया सरपंच ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उससे इन्‍हें बहुत दुख हुआ है.

सोनिया गांधी से देवरिया सरपंच नाराज

कोरोना वायरस से लड़ाई में भीलवाड़ा एक मॉडल बनकर उभरा है. प्रशासन ने सख्‍ती से पूरे जिले की स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन करवाया है. वहीं जिले की जनता ने भी लॉकडाउन की पालना की. जिसके बाद जिले में कोरोना के संक्रमण का चेन टूट सका है. वहीं दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. वहीं कैबिनेट सचिव ने इस मॉडल की और जिला प्रशासन की खूब तारीफ की थी. इस मॉडल की देश में लागू करने की बात भी चल रही है. ऐसे में अब हालात नियंत्रण में हैं तो क्रेडिट लेने की होड़ भी मच गई है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी को भीलवाड़ा में कोरोना पर जीत का क्रेडिट दिया तो भीलवाड़ा की देवरिया ग्राम पंचायत की सरपंच किस्‍मत गुर्जर नाराज हो गईं. उन्‍होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उससे इन्‍हें बहुत दुख हुआ है. किस्‍मत गुर्जर वही सरपंच हैं, जिनका कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. वह अपने गांव में खुद ही सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करती नजर आई थी.

यह भी पढ़ें.Exclusive: कोरोना इफेक्ट में आर्थिक हालात चिंताजनक, लॉकडाउन से पहले लोगों को मिलना चाहिए था समय: डिप्टी सीएम

किस्‍मत गुर्जर ने कहा कि "आज जिसे भीलवाड़ा मॉडल कहा जा रहा है, दरअसल, उसके पीछे यहां के किसानों, महिलाओं, ग्रामीणों और भीलवाड़ा की स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं की कड़ी मेहनत है. पिछले कई दिनों से राज्‍य सरकार जिसका क्रेडिट लेने की लगातार कोशिश कर रही है और आज राहुल गांधी ने लेने की कोशिश की, वो दरअसल स्‍थानीय लोगों की मेहनत का नतीजा है. जिन्‍होंने कोरोना से लड़ने के लिए छोटी-छोटी बातों का पालन किया और आत्‍मसंयम का परिचय दिया. यहां के लोगों ने ना सिर्फ लॉकडाउन का भली-भांति पालन किया है बल्कि सोशल डिस्‍टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्‍यान रखा है. डॉक्‍टर, नर्स, मेडिकल स्‍टाफ के साथ सहयोग करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आग्रह किया है, उसका यहां के लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

यह भी पढ़ें.लॉकडाउन नहीं होता तो Corona का ग्राफ कई गुणा बढ़ जाता: भीलवाड़ा कलेक्टर

यह समय राजनीतिक स्‍वार्थ-सिद्धि का नहीं है बल्कि सतर्कता और संयम के साथ रोज मेहनत करने का है. वहीं गुर्जर का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें अपनी पीठ पर मशीन लगाकर हाथ से गांव में सैनिटाइजेशन करती नजर आई थी.

किस्मत के पति है केन्द्रीय मंत्री के निजि सचिव

देवरिया पंचायत की सरपंच किस्मत गुर्जर के पति शंकर गुर्जर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के निजी सचिव है. वहीं किस्मत गुर्जर अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो सोनिया गांधी के ट्वीट बाद शेयर किया. साथ ही किस्मत गुर्जर के देवर और शंकर गुर्जर के छोटे भाई राजस्थान में भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के निजी सचिव है. सरपंच किस्मत गुर्जर के ट्विटर से यह वीडियो शेयर होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details