भीलवाड़ा.कोरोना वायरस से लड़ाई में भीलवाड़ा एक मॉडल बनकर उभरा है. जिला प्रशासन ने सख्ती से पूरे जिले में स्क्रीनिंग की. लोगों से लॉकडाउन की पालना करवाई है. अब हालात नियंत्रण में हैं तो क्रेडिट लेने की होड़ भी मच गई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी को इस लड़ाई का क्रेडिट दिया. जिसके बाद जिले की देवरिया ग्राम पंचायत की सरपंच किस्मत गुर्जर गांधी से खासी नाराज हो गईं. देवरिया सरपंच ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उससे इन्हें बहुत दुख हुआ है.
कोरोना वायरस से लड़ाई में भीलवाड़ा एक मॉडल बनकर उभरा है. प्रशासन ने सख्ती से पूरे जिले की स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन करवाया है. वहीं जिले की जनता ने भी लॉकडाउन की पालना की. जिसके बाद जिले में कोरोना के संक्रमण का चेन टूट सका है. वहीं दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. वहीं कैबिनेट सचिव ने इस मॉडल की और जिला प्रशासन की खूब तारीफ की थी. इस मॉडल की देश में लागू करने की बात भी चल रही है. ऐसे में अब हालात नियंत्रण में हैं तो क्रेडिट लेने की होड़ भी मच गई है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी को भीलवाड़ा में कोरोना पर जीत का क्रेडिट दिया तो भीलवाड़ा की देवरिया ग्राम पंचायत की सरपंच किस्मत गुर्जर नाराज हो गईं. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उससे इन्हें बहुत दुख हुआ है. किस्मत गुर्जर वही सरपंच हैं, जिनका कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. वह अपने गांव में खुद ही सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करती नजर आई थी.
यह भी पढ़ें.Exclusive: कोरोना इफेक्ट में आर्थिक हालात चिंताजनक, लॉकडाउन से पहले लोगों को मिलना चाहिए था समय: डिप्टी सीएम