राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: नगर परिषद की जमीन हस्तांतरित करने पर पार्षदों का प्रदर्शन, दिया कलेक्टर को ज्ञापन - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा नगर परिषद की जमीन को नगर विकास न्यास के नाम पर हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को लेकर नगर परिषद के सभापति और पार्षदों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान इनलोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है. साथ ही मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Demonstration of councilors on Collectorate
नगर परिषद की जमीन हस्तांतरित करने पर पार्षदों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 13, 2020, 10:29 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद की जमीन को नगर विकास न्यास के नाम पर हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद सभापति मंजू चेतावनी के नेतृत्व में पार्षदों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इन लोगों ने कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की गई है. साथ ही इस दौरान चेतावनी दी गई कि यदि प्रस्ताव को नहीं रोका गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

नगर परिषद की जमीन हस्तांतरित करने पर पार्षदों का प्रदर्शन

भीलवाड़ा नगर परिषद के उप सभापति मुकेश शर्मा ने कहा कि नगर परिषद की करीब 189 बीघा 31 बिस्वा जमीन को नगर विकास न्यास के नाम दर्ज करवाने के प्रस्ताव बनाया गया है, जिसका नगर परिषद पूर्णतया विरोध करती है. उन्होंने कहा कि उन लोगों की मांग है कि उक्त भूमि का हस्तांतरण नहीं करके नगर परिषद के नाम ही रखा जाए.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा: अवैध खनन के समय मलबा ढहने से दो श्रमिकों की मौत, 3 घायल

उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास की ओर से अपनी योजनाओं और उनके द्वारा अनुमोदित की गई योजनाओं में कचरा प्रबंधन अन्य सार्वजनिक, राजकीय, प्रयोजनार्थ कोई भूमि आरक्षित नहीं की जाती है, जबकि परिषद को कचरा प्रबंधन, फायर स्टेशन आदि के सार्वजनिक महत्व के कार्य के लिए भूमि की आवश्यकता रहती है, जिसे इस भूमी से पूरी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने उन लोगों को आश्वासन दिया है कि जमीन का हस्तांतरण नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details