भीलवाड़ा.अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ ने मंगलवार को साल 1991 में राज्य सरकार की ओर से मंदिर की जमीन को सरकारी जमीन में बदलने का अध्यादेश लाया गया था. इस अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते को ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन के जरिए उन लोगों ने पुजारियों की जमीन नहीं देने के साथ ही उन्हें खातेदारी अधिकार प्रदान करने की मांग की है. इस दौरान मांगें पूरी करने पर पुजारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रक्त से तौलने का संकल्प भी लिया है. महासंघ के जिलाध्यक्ष शंभू दास वैष्णव ने कहा कि 13 सितंबर 1991 को मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने एक आदेश पारित किया था कि मंदिर की कृषि भूमि को राजस्व विभाग में ले लिया जाए. जबकि इस जमीन पर हमारे दादा परदादा खेती करते आ रहे थे. इसके कारण हमने उसे काला दिवस घोषित किया था.