राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bhilwara News : टावर पर चढ़ा युवक, आत्महत्या की दी धमकी, बड़लियास को तहसील बनाने की मांग - Rajasthan Hindi News

भीलवाड़ा जिले के बड़लियास कस्बा पिछले 6 दिन से बंद है, जहां ग्रामीणों की मांग है कि बड़लियास उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया जाए. इस मांक को लेकर शनिवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की दी धमकी देने लगा.

Youth Climbed on the Tower in Bhilwar
बड़लियास को तहसील बनाने की मांग

By

Published : Aug 12, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 12:47 PM IST

टावर पर चढ़ा युवक, आत्महत्या की दी धमकी...

भीलवाड़ा.जिले की बड़लियास उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर बड़लियास निवासी एक युवक आज मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक से समझाइश शुरू की. वहीं, मांग नहीं मानने पर युवक ने आत्महत्या की धमकी दी है.

दरअसल, हाल ही में प्रदेश में कई जगह उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नति किया गया है. भीलवाड़ा जिले की सवाईपुर को तहसील बनाया गया, लेकिन वर्षों से बड़लियास उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत नहीं किया गया, जिसके कारण क्षेत्रवासी पिछले 6 दिन से बड़लियास कस्बा बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर दो दिन पूर्व ही क्षेत्र की संघर्ष समिति ने भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में राजस्व मंत्री रामलाल जाट को ज्ञापन सौंप कर बड़लियास उप तहसील को तहसील में कर्मोनत करने की मांग रखी थी.

पढ़ें :टेलीफोन टावर पर चढ़ा युवक, देखिए Video कैसे बची जान

इसके बवजूद लोगों की यह मांग पूरी नहीं हुई है. अभी तक तहसील में क्रमोन्नत नहीं होने के कारण शनिवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक ने मांग रखी है कि जल्द ही बड़लियास को तहसील में क्रमोन्नत किया जाए. वहीं, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मोबाइल टावर पर चढ़े युवक से समझाइश करने की कोशिश की और कहा कि आपकी बात राज्य सरकार तक पहुंचाई जाएगी.

पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

जयपुर में भी प्रशासनिक अधिकारियों सौंपा था ज्ञापन : बड़लियास तहसील में क्रमोन्नत की मांग को लेकर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को मुख्य सचिव व रामलुभाया कमेटी को ज्ञापन सौंप कर तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग की गई थी.

Last Updated : Aug 12, 2023, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details