भीलवाड़ा. राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी के बीच साइकिल से फूड डिलीवरी का काम करने वाले दुर्गा लाल मीणा कल तक पहचान के मोहताज थे, लेकिन आज उनकी कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 42 डिग्री के तापमान में साइकिल से फूड डिलीवर करने के लिए जाने वाले दुर्गा लाल की दास्तां को ट्वीटर यूजर आदित्य शर्मा ने दुनिया को बताया. आदित्य ने समस्या को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए महज तीन घंटे में 1.50 लाख रुपये का फंड जुटा लिया. इस रुपये से आदित्य ने मंगलवार को नई बाइक दुर्गा लाल को दिलाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कहानी को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम दुर्गा लाल और आदित्य के पास पहुंची. दोनों ने अपने अनुभव साझा किए.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दुर्गालाल ने बताया कि वह पहले अध्यापक थे. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी नौकरी चली गई थी. आर्थिक रूप से तंगी के चलते उन्होंने जोमैटो का काम शुरू किया. लेकिन समस्या यह थी कि उनके पास मोटरसाइकिल खरीदने तक के पैसे नहीं थे. इस पर उन्होंने साइकिल से ही काम (Story of Aditya Sharma and Durga Lal Meena) करना शुरू कर दिया. 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान में फूड डिलीवर करने वाले दुर्गा लाल की स्थिति को देखते हुए ट्वीटर यूजर आदित्य शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
यह लिखा पोस्ट मेंःडिलीवरी बॉय और पेशे से टीचर दुर्गा लाल मीणा के बारे में ट्वीट किया. उस पोस्ट में आदित्य ने लिखा कि (Twitter User Generosity in Rajasthan) जोमैटो का एजेंट समय पर डिलीवरी के लिए राजस्थान की भीषण गर्मी में साइकिल चला रहा है. आदित्य ने लिखा 'आज मुझे समय पर मेरा ऑर्डर मिला, आश्चर्य की बात है कि इस बार डिलीवरी बॉय साइकिल पर था. आदित्य ने लिखा कि उनके शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है.