राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा के स्वरूपगंज में फैक्ट्री में करंट लगने से श्रमिक की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन और साथी - rajasthan news

भीलवाड़ा के एक फैक्ट्री में कार्य करते समय करंट लगने से श्रमिक की मौत हो गई. जिस पर श्रमिकों और मृतक के परिजन ने मुआवजे की मांग को लकेर हड़ताल कर दिया हैं.

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन और श्रमिक

By

Published : Jun 27, 2019, 4:21 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के स्वरूपगंज में ग्रोथ सेंटर स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करते समय श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई हमीरगढ़ थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है वहीं श्रमिक की मौत के मुआवजा को लेकर श्रमिकों ने फैक्ट्री में हड़ताल करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया पुलिस श्रमिकों से समझाइश का प्रयास कर रही है .

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन और श्रमिक

जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज ग्रोथ सेंटर स्थित सर्वोदय फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक राजू ने कहा कि पिछले कई दिनों से मशीनों में करंट आ रही थी. इसको लेकर हमने कई बार फैक्ट्री मालिक को भी अवगत करवाया लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया.

बीती रात नाथदियास गांव निवासी राजू प्रजापत मशीन चला रहा था. तभी उसे करंट लग गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके कारण आज सभी श्रमिक हड़ताल कर रहे हैं. वहीं परिजन मांगीलाल ने कहा कि मृतक के परिवार को फैक्ट्री मालिक से उचित मुआवजा दिलवाया जाये. यदि मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक शव को उठाया नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details