भीलवाड़ा.शहर में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 54 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को शहर से कर्फ्यू हटा लिया गया है. वहीं कर्फ्यू हटाने के बाद शहर के बाजार में रौनक देखने को मिली. काफी संख्या में लोग आवश्यक वस्तु खरीदने बाजार में आए.
भीलवाड़ा में 54 दिन बाद हटाया गया कर्फ्यू बता दें कि, प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा शहर से हुई. यहां 20 मार्च को भीलवाड़ा शहर के निजी चिकित्सालय के 3 डॉक्टर और तीन कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसी दिन से भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया था. लेकिन मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा जिले के सांसद और विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात के बारे में जानकारी ली.
ये पढ़ें:भीलवाड़ा: मार्च-अप्रैल के वेतन को लेकर श्रमिकों का विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस दौरान सांसद और विधायकों ने भीलवाड़ा में शहर में कर्फ्यू हटाने की मांग की. जिस पर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बुधवार देर रात कर्फ्यू हटाते हुए धारा 144 लगा दी है. वहीं लॉकडाउन भी जारी रहेगा. शहर में सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक बाजार खुले रहेंगे लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी.
शहर में 54 दिन बाद बाजार खुलने के कारण दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिल रही है. हालांकि सभी दुकानदार मास्क लगाकर बैठे हुए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं. भीलवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम के पास दुकानदार प्रेमचंद ने कहा कि कर्फ्यू हटने के बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. क्योंकि काफी दिनों से घर में थे. साथ ही व्यापार पर भी इसका काफी असर पड़ा है. दुकानदारों ने बताया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए माल बेच रहे हैं.