राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona : भीलवाड़ा में चौथे दिन भी जारी कर्फ्यू, 13 पॉजिटिव केस के बाद घर-घर सर्वे कर रही टीमें - भीलवाड़ा कर्फ्यू न्यूज

भीलवाड़ा शहर में कोरोना वायरस के 13 मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है. शहर में शुक्रवार दोपहर से ही अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था. जहां सोमवार को चौथे दिन भी भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू जारी है.

Curfew continues in Bhilwara
भीलवाड़ा में जारी कर्फ्यू

By

Published : Mar 23, 2020, 8:44 AM IST

भीलवाड़ा.शहर में कोरोना वायरस के अब तक 13 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा जिले पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बारीकी से जानकारी ले रहे हैं.

भीलवाड़ा में जारी कर्फ्यू

भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने शहर में शुक्रवार से ही अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. जहां चौथे दिन भी आज भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू जारी है. जिले की सीमाओं को सील बंद कर दिया है. और वाहनों की चैकिंग की जा रही है.

कोरोना वायरस के मरीज बढ़ने के चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भीलवाड़ा शहर में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. वहीं भीलवाड़ा जिले में भी ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस बीमारी से निपटने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

पढ़ें- भीलवाड़ा: कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सकों की लापरवाही आई सामने, लॉ छात्रा ने की ईमेल के जरिए FIR दर्ज करने की मांग

भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू के दौरान चौथे दिन जिला प्रशासन की ओर से घर-घर भोजन के पैकेट आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है. शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस का जाब्ता भी तैनात है. वहीं जिला कलेक्टर भी इस बीमारी को लेकर लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक घर में ही रहें और प्रशासन का साथ दें. जिससे इस कोरोना वायरस की बीमारी ज्यादा नहीं फैले.

रविवार को एक और पॉजिटिव आया सामने

वस्त्र नगरी के रूप मे पहचान कायम करे वाले भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर है. एक संक्रमित डॉक्टर की लापरवाही के बाद शहर में अबतक 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को भी एक नया मरीज मिला. आलम ये है कि 24 लाख की आबादी वाले पूरे जिले में खौफ का वायरस बढ़ गया है और प्रशसन से लेकर चिकित्सा अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details