राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपराधियों का दुस्साहस: ATM को उखाड़कर ट्रैक्टर से घसीटते हुए ले गए जंगल...प्लेट नहीं टूटने के कारण बचे पैसे - Criminals break SBI ATM

भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के हरीपुरा चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को आज अल सुबह अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया. लुटेरो ने एटीएम को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटते हुए दूर जंगल में लेकर गए लेकिन वहां एटीएम की प्लेट नहीं टूटने के कारण राशि नहीं चुरा पाए.

Criminals break SBI ATM,  try to rob ATM in Bhilwara
ATM लूट का प्रयास

By

Published : Mar 1, 2021, 11:28 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के मांडल थाना क्षेत्र के हरीपुरा चौराहे पर स्थित SBI के ATM को रविवार सुबह अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने तोड़ दिया. ATM तोड़ने के बाद लुटेरों ने ट्रैक्टर से बांध कर दूर तक घसीट कर ले गए. जहां एटीएम से राशि बरामद करने में लुटेरे सफल नहीं होने के बाद मांडल थाना क्षेत्र के सिदडियास ग्राम के जंगल में छोड़कर भाग गए.

सुबह जब बैंक खुलने के बाद एसबीआई बैंक के कर्मचारी बैंक पहुंचे तो वहां एटीएम टूटा हुआ देखकर चकित रह गए और पुलिस को सूचना दी. जिस पर मांडल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की.

पढ़ें-भीलवाड़ा में मनाया गया अनुव्रत का 73वां स्थापना दिवस

मांडल थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के हरिपुरा चौराहे के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को आज सुबह दो अज्ञात नकाबपोश लुटेरे उखाड़ कर ट्रैक्टर से बांध कर ले गए. जहां लुटेरों ने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की. लेकिन एटीएम में लगी प्लेट नहीं टूटने के कारण लुटेरे इससे पैसे नहीं निकाल पाए और जंगल में छोड़कर भाग गए. हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.

बैंक कर्मचारियों के अनुसार एटीएम में लाखों रुपए की नकदी थी. इस मामले में मांडल थाना पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लुटेरो के सुराग में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details