भीलवाड़ा. जिले की एडीजे कोर्ट संख्या-2 ने गुरुवार को 4 साल पहले हुई रायला थाना क्षेत्र के ट्रक ड्राइवर की हत्या और लूट के मामले में दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. वहीं कोर्ट ने आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था. जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया है.
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या -2 के विशिष्ठ लोक अभियोजक गिरीश कौशिक ने कहा कि हरियाणा के जिंदे जिला निवासी ट्रक चालक राजेंद्र जाट मुंबई से डाक पार्सल कंटेनर भरकर अपने साले राकेश जाट के साथ अंबाला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान 14 अप्रैल की रात में राजेंद्र ने लघुशंका करने के लिए ट्रक रायला थाना क्षेत्र के दातापायरा में रोका. जब वह ट्रक से नीचे उतरा तो कुछ लोग ने आकर उससे मारपीट करके रुपए छीनकर भाग गए. इसके बाद राजेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई.