भीलवाड़ा. हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के कीरो का खेड़ा गांव में शुक्रवार को एक बड़ी वारदात हुई. खेड़ा गांव में भतीजे ने धारदार हथियार से हमला करके चाचा और चाची को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद आरोपी ने खुद थाने में जाकर हत्या की जानकारी दी.
हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई और लोग वहां पर जमा हो गई. मौके पर सदर सीओ रामचंद्र चौधरी और हमीरगढ़ थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र भाटी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा है. पुलिस ने शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस भतीजे से हत्या के संबंध में पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- पकड़े गए रेलवे सम्पत्ति पर हाथ साफ करने वाले चोर, पकड़ा गया कबाड़ी, तो खोल दिए कई राज!
पुलिस उपाधीक्षक सदर रामचंद्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कीरों का खेड़ा निवासी देवी लाल सुबह थाने पर आया. उसने बताया कि उसने अपने चाचा नारू कीर और उसकी पत्नी कंकू कीर की हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के शव वहां पर मिले. पूछताछ में सामने आया कि नारू कीर और कंकू कीर सुबह गायों को दूध निकालने अपने बाड़े में गए थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे उनके भतीजे ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया.