भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को भीलवाड़ा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. मतगणना स्थल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा. जिले की सात विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होने वाला है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम से वोटों की गिनती होगी. प्रत्याशियों के समर्थक कॉलेज के बाहर मौजूद रहेंगे.
भीलवाड़ा जिले की भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद, माण्डल और सहाड़ा विधानसभा सीट से कुल 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 25 नवंबर को जिले के 1899 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था, जिसमें जिले के 18 लाख 50 हजार 527 मतदाताओं में से 13 लाख 98 हजार 254 मतदाताओं ने भाग लिया था. वहीं, 11704 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया था. ऐसे में इन 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज रविवार को होने वाला है.
पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलट : भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने कहा- जिले की प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल ईवीएम के लिए और 5 टेबल पोस्टल बैलट के लिए लगाई गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना होगी. बता दें कि भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 75.42 फीसदी मतदान हुआ था, जो गत विधानसभा चुनाव की तुलना में 1.17 फीसदी अधिक था. मांडल विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 81.51 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम भीलवाड़ा शहर विधानसभा में 67.60 फीसदी मतदान हुआ है.