भीलवाड़ा. जिला वन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष वैशाख माह की पूर्णिमा की धवल चांदनी में वन्यजीवों की गणना की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी होने के कारण जेठ माह की पूर्णिमा की धवल चांदनी में भीलवाड़ा जिले में वन्यजीवों की गणना की जाएगी. जिसको लेकर वन विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. जहां विभिन्न वन्यजीवों की गणना 24 घंटे इन वाटर हॉल पर वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहकर वन्यजीवों की निगरानी रखेंगे.
इन वाटर हॉल में जो भी वन्यजीव पानी पीने आएंगे उनकी प्रजाति नाम और समय लिखा जाएगा. वन्यजीव गणना को लेकर भीलवाड़ा वन विभाग के उप वन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावत ने कहा कि इस वर्ष सुखद सहयोग मिल रहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को है और उसी दिन जेठ माह की पूर्णिमा है, जिसकी धवल चांदनी में जिले के वन्यजीवों की गणना की जाएगी. जिसको लेकर हमने समस्त प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है.