भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतगणना होगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से समस्त तैयारियां पूरी कर ली है.
पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिले के जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना मंगलवार को भीलवाड़ा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भवन में होगी. इस बार मतगणना दो चरणों में आयोजित होगी. जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है.
सुबह 9 बजे से होगी मतगणना
वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने भी दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद नकाते ने कहा कि पहले चरण में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी.