भीलवाड़ा. जिले में मतदान की तारीख नजदीक आने से पहले निकाय चुनाव में भाग्य आजमाने वाले पार्टी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. जिले की गुलाबपुरा नगर पालिका से कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री और प्रवक्ता सुमित कालिया भी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री के बेहतर कोरोना प्रबंधन और 2 साल के कार्यकाल को लेकर चुनाव मैदान में जनता के बीच जा रहे हैं.
गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री और प्रवक्ता सुमित कालिया भी पार्षद पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कई योजनाओं को राजस्थान में लागू किया गया है. कोरोना काल में कई योजनाएं लागू की, जिससे प्रदेश की आम जनता को इस योजना का लाभ मिला.