भीलवाड़ा. जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं ने कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में एक मशीन लगाई थी. शनिवार को दिल्ली से परमिशन मिलने के बाद उस मशीन से कोरोना संदिग्ध की जांच करना शुरु कर दिया गया है. हालांकि, जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने इस मशीन का उद्घाटन पहले ही कर दिया था, लेकिन जांच शुरु नहीं की गई थी.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजन नंदा ने कहा कि, शुक्रवार देर रात दिल्ली से कोरोना जांच प्रारंभ करने की परमिशन मिलने के बाद शनिवार से राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्ध की जांच शुरु कर दी गई है. यहां रोजाना 100 संदिग्धों की जांच की जा सकेगी.