राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में शुरु हुई कोरोना संदिग्ध की जांच - भीलवाड़ा में कोरोना की जांच

शुक्रवार देर रात दिल्ली से कोरोना की जांच शुरु करने की परमिशन मिलने के बाद शनिवार से राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्ध की जांच शुरु कर दी गई है. यहां रोजाना 100 संदिग्धों की जांच की जा सकेगी.

भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा में कोरोना की जांच, भीलवाड़ा में कोरोना के केस, bhilwara news, corona testing in bhilwara, corona cases in bhilwara
भीलवाड़ में शुरु हुई कोरोना संदिग्ध की जांच

By

Published : Apr 25, 2020, 1:14 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं ने कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में एक मशीन लगाई थी. शनिवार को दिल्ली से परमिशन मिलने के बाद उस मशीन से कोरोना संदिग्ध की जांच करना शुरु कर दिया गया है. हालांकि, जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने इस मशीन का उद्घाटन पहले ही कर दिया था, लेकिन जांच शुरु नहीं की गई थी.

भीलवाड़ में शुरु हुई कोरोना संदिग्ध की जांच

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजन नंदा ने कहा कि, शुक्रवार देर रात दिल्ली से कोरोना जांच प्रारंभ करने की परमिशन मिलने के बाद शनिवार से राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्ध की जांच शुरु कर दी गई है. यहां रोजाना 100 संदिग्धों की जांच की जा सकेगी.

पढ़ेंःअब आर्थिक हालात सुधारने के प्रयास, अलवर में औद्योगिक इकाइयों को शुरू करवाने की कवायद जारी

बता दें कि, प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरूआत भीलवाड़ा शहर के ही एक निजी अस्पताल से ही हुई थी. जहां 20 मार्च को 3 कंपाउंडर और तीन डाक्टरों को कोरोना पोजिटिव मिले थे. जिले में जब से ही कर्फ्यू लग हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details