भीलवाड़ा. जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 535 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई. जिसमें 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
भीलवाड़ा के आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने कहा कि कोरोना जांच लैब में 535 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई. उनमें से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं भीलवाड़ा शहर के पास स्थित आटुण गर्ल्स हॉस्टल में 15 छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद से चिकित्सा विभाग की नजर हॉस्टल पर केंद्रित है. इसी के चलते गर्ल्स हॉस्टल में 100 छात्राओं और स्टाफ की सैंपलिंग दोबारा करवाई गई है. जिसका रिजल्ट अभी आना बाकी है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान को निर्देश दिए कि आटुण गर्ल्स हॉस्टल में अधिक से अधिक सैंपल दुबारा लिए जाए. जिससे किसी प्रकार की शंका नहीं रहे.