भीलवाड़ा.कोविड-19 महामारी के दौर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर प्रतिबंध लगा रखा था. इसी बीच भीलवाड़ा में इन नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए शहर के एक कॉपलेक्स की छत पर 150 से 200 बच्चों को एक साथ बैठाकर कोचिंग करवाने का मामला सामने आया है.
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए स्किल डेवलपमेंट के नाम पर 150 से 200 छात्र-छात्राओं को बिना सरकारी अनुमति के कोचिंग देने के मामले में भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस सहित तहसीलदार ने मिलकर कार्रवाई की. सुभाष नगर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी. जहां से 3 शिक्षक और कोचिंग करने आए स्टूडेंट मिले जबकि संचालक मौके से फरार हो गया.
सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने कहा कि शुक्रवार दोपहर सूचना मिली की भीलवाड़ा-अजमेर रोड स्थित पूजा टावर की छत पर बड़ी संख्या में छात्रों को बैठाकर स्किल डेवलपमेंट के नाम पर कोचिंग क्लास संचालित हो रही है. ऐसे में हमने तहसीलदार भीलवाड़ा के साथ मिलकर कार्रवाई की.